पाकुड़। पुलवामा हमले को काले दिन के रूप में याद किया जाता है.ये हमला भारत पर हुए बड़ी आतंकी हमलों में से एक था.इस दिन आतंकियों ने 200 किलो विस्फोटकों के लदे वाहन से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले को निशाना बनाया.इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे,जबकि 35 घायल हुए थे। पुलवामा हमले के 5 वीं बरसी पर सत्य सनातन संस्था ने नगर के हाटपाड़ा चौक में वीरगति प्राप्त हुतात्मा जवानों को श्रद्धांजलि दिया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ( कार्य. ) सागर चौधरी ने कहा कि साल 2019,तारीख 14 फरवरी…ये वो साल और वो तारीख है जिसे शायद ही कोई हिंदुस्तानी भूल पाएगा. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के पुलवामा में आतंकियों ने बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम दिया था.14 फरवरी को इसी आतंकी घटना के पांच साल पूरे हो गए हैं.
इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था.जिसमें देश के 40 जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे, जहां लोग आज उनके बलिदान को भूल कर पश्चायात सभ्यता के चका चौंध में वेलेंटाइन डे मना रहे है,वही संस्था देश के लिए वीरगति प्राप्त हुतात्मा को श्रद्धांजलि देकर उनके ऋणी होने की बात समझ में संदेश स्वरूप दे रहे है,वही मौके पर उपस्थित हर्ष भगत ने कहा कि संस्था प्रमियो का विरोध नही करती परंतु आज वेलेंटाइन डे के आड़ में विदेशी कंपनिया अरबों की कमाई कर रही है, वेलेंटाइन डे हमारा संस्कृति नही है,हमारे लिए तो प्रतिदिन मातृ दिवस पितृ दिवस है,पर आज लोग आधुनिकता के आड़ में रोज डे, हग डे,तो ना जाने क्या क्या डे मना रहे है,एक आंकड़ा के अनुसार हर साल वैलेंटाइन के बाद,फेक लव के चक्कर में पड़कर औसतन 15 लाख लड़कियां घर से भाग जाती हैं. संस्था इसका विरोध करती है,संस्था आज 14 फरवरी को काले दिन के रूप में याद करती है ,और सदैव याद करते रहेगी,संस्था ना ये कभी भूल पाएगी और न ही समाज को भुलने देगी.
मौके पर संस्था के सचिव चंदन प्रकाश, सयुक्त सचिव अजय भगत, सत्यम कृष्णा, गुरु भगत, सत्यम भगत, विशाल भगत, सानू रजक, रवि भगत, अभिजीत आनंद, मिंटू गिरी, विशाल यादव, संदीप त्रिवेदी, राकेश पांडेय एवम उपस्थित थे।