Homeपाकुड़ियाट्रक चालक व खलासी को चंदा के लिए बुरी तरह पीटा, रुपए...
Maqsood Alam
(News Head)

ट्रक चालक व खलासी को चंदा के लिए बुरी तरह पीटा, रुपए व मोबाइल भी छीन ले गया

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

Purnendu kumar bimal

पाकुड़िया। वर्षों से बेवजह पाकुड़िया की मुख्य सड़कों पर बैठकर चंदा उठाने का गोरखधंधा आखिरकार ट्रक ड्राइवरों के लिए अब जी का जंजाल बनता जा रहा है। इसमें आश्चर्य जनक पहलू यह है कि शासन से लेकर प्रशासन तक इस अनैतिक अवैध धंधेबाजी पर मूकदर्शक बना हुआ है। इसी कड़ी में रविवार को पाकुड़िया से दुमका जानेवाली पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क पर बालको गांव में अहले सुबह पालतू मवेशी लदा डब्लूबी 23 ई 1136 नंबर का ट्रक इसी चंदाचोरी का शिकार हो गया। जबरन चंदे के प्रकोप से बचने की जुगत में मवेशी लदा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक फूस की झोपड़ी में जा घुसा। जिस कारण झोपड़ी सहित सड़क किनारे रखा एक टेंपू क्षतिग्रस्त हो गया और नीम का एक पेड़ भी टूट कर धराशाई हो गई। दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क को करीब तीन घंटे तक जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे। दुर्घटना की खबर सुनकर थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह दल बल के साथ दुर्घटना स्थल पहुंचे और करीब नौ बजे जाम को क्लियर कराया। जाम के कारण जहां सड़क से गुजरने वाले आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं दोनों ओर गाड़ियों एवं ट्रकों की लंबी कतारें लगी रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक बिहार के छपरा जिला अंतर्गत सोनपुर से आधा दर्जन दुधारू जर्सी गाय लेकर महेशपुर स्थित एक किसान के घर पहुंचाने जा रही थी। दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाजरत जख्मी ट्रक चालक सुमन तिवारी ने बताया कि वह गाय लदा ट्रक लेकर सोनपुर से महेशपुर एक गृहस्थ किसान के घर पहुंचाने जा रहे थे। रविवार की सुबह बालको गांव के पास जब उनका ट्रक गुजर रही थी, तभी स्थानीय कुछ महिलाएं एवं ग्रामीणों ने हाथो में डंडे लिए ट्रक को रोका और चंदा मांगने लगा। उन्होंने चंदा स्वरूप पचास रुपया निकाल कर दिया। लेकिन वे सभी पचास रुपया लेने से इंकार करते हुए 150 रुपया चंदा देने के लिए दबाब बनाने लगा। खुदरा नहीं रहने के कारण उसने चंदा नहीं दिया और ट्रक को आगे बढ़ा दिया। ट्रक को आगे बढ़ते देख चंदा उठाने वाले कुछ लोग दौड़कर पत्थर चलाने लगे और ट्रक ड्राइवर के कैबिन पर हमला कर दिया। हमले से ट्रक का शीशा टूट गया। वहीं ड्राइवर के सिर पर गंभीर चोट लग गई। पत्थर का चोट लगते ही चालक केबिन में ही बेहोश हो गया और ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे संतोष टुडू के फूस की झोपड़ी को तोड़ते हुए अंदर घुस गई। आगे चालक के साथ इलाजरत जख्मी खलासी विकास साह एवं अबुल करीम ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक रुकते ही चंदा उगाही करने वाले लोगों ने चालक सहित उन दोनों को खींच कर ट्रक से नीचे उतारा और जमकर पिटाई करने लगे और तीनों का मोबाईल सहित करीब 25 हजार रूपये नगदी छीन लिया। बताया कि ये रुपया गिट्टी खरीदने के लिए मालिक से मिला था। पिटाई से चालक और खलासी खून से लथपथ हो गए। सूचना मिलने पर पाकुड़िया पुलिस घटना स्थल पहुंची और सड़क पर जख्मी अवस्था में पड़े तीनों को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया ले गई। जहां प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से जख्मी चालक को बेहतर चिकित्सा हेतू रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि चंदा उगाही को लेकर बालको गांव के कुछ लोगों ने ट्रक पर पत्थर से हमला कर दिया और ट्रक अनियंत्रित होकर एक फूस के घर को तोड़ते हुए घुस गई। साथ ही चालक और खलासी की पिटाई कर उनसे हुई छिनतई की घटना की शिकायत मिली है। घटना की जांच कर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। दुर्घटना के बाद ट्रक पर सवार एक गाय ने ट्रक के अंदर ही एक बछड़े को जन्म दे दिया। कुछ ही देर में महेशपुर के मवेशी मालिक दुर्घटना स्थल पहुंचे और नवजात बछड़े सहित सभी गायों को अन्य ट्रक पर चढ़ा कर महेशपुर ले गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments