नवीन गणेश चौधरी@समाचार चक्र
बरहेट। थाना क्षेत्र के बरहेट संथाली गांव में एक जनसेवक के आवास से शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने दो एंड्राइड मोबाइल समेत नगद करीब दस हजार रुपया चोरी कर लेने का मामला सामने आया है. इस मामले में जन सेवक मानिक चंद्र हेंब्रम ने थाना में आवेदन देकर चोरी की घटना की शिकायत दर्ज की है. पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है.
घटना के संबंध में जन सेवक मानिक चंद्र हेंब्रम ने बताया कि शनिवार की रात को मोबाइल चलाते-चलाते सो गए थे. रविवार सुबह जब नींद खुली तो कमरे के सामने जमीन पर पर्स पड़ा मिला. जब पर्स को देखा तो उसमें रखे करीब दस हजार रुपए नगद गायब थे. साथ ही दो एंड्रॉयड मोबाइल मे विभो टी वन 5G तथा रियलमी 7 प्रो दोनों मोबाइल भी अज्ञात चोर उड़ा ले गए. इस मामले में बताया कि अंदेशा है कि कोई आसपास का व्यक्ति ही रात्रि को मौका देख चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस चोरी की घटना से आसपास के लोग भी दहशत में है.
थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले में छानबीन करते हुए प्राथमिकी दर्ज की कार्रवाई की जा रही है.