समाचार चक्र संवाददाता
साहिबगंज । सोमवार को स्थानीय विद्यालय जमुनादास केदारनाथ चौधरी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, साहिबगंज में त्रिदिवसीय आचार्य कार्यशाला के द्वितीय दिवस का उद्घाटन रामदेव राम, विद्यालय प्रधानाचार्य एवं किरण गुप्ता, वरिष्ठ आचार्या ने सरस्वती माता, ओंकार सरस्वती माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया।
प्रथम सत्र में वंदना सत्र के उपरांत विद्यालय की कार्य योजना निर्माण पर पूर्ण चर्चा की गई। द्वितीय सत्र में शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक की उत्कृष्टता पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिपेक्ष में भी चर्चा की गई। तृतीय सत्र में समय सारणी पर चर्चा की गई। चतुर्थ सत्र में पाठ्यक्रम क्रियान्वयन पर विचार किया गया। अंग्रेजी संभाषण एवं संस्कृत संभाषण की व्यवस्था पर चर्चा की गई। पंचम सत्र में गृह कार्य एवं कक्षा कार्य के निष्पादन पर चर्चा की गई। अध्यापन कौशल के विकास पर चर्चा की गई। आचार्य कार्यशाला में विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे।