समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। पाकुड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवं नगर परिषद पाकुड़ के द्वारा सोमवार से तीन दिनों का होल्डिंग टैक्स सह ट्रेड लाइसेंस के लिए शिविर लगाया जाएगा। इसकी जानकारी संजीव कुमार खत्री ने दी है। उन्होंने बताया कि मालपहाड़ी रोड स्थित अंबेडकर चौक के पास 12, 13 एवं 14 मई को सुबह 10:30 बजे से होल्डिंग टैक्स एवं ट्रेड लाइसेंस शिविर लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि 1.0 से 100 एसक्यू एफ वाले प्रतिष्ठान के लिए 300 रुपए प्रति वर्ष, 101 से 500 एसक्यू एफ वाले प्रतिष्ठान के लिए 500 रुपए प्रति वर्ष, 501 से 1000 एसक्यू एफ वाले प्रतिष्ठान के लिए 1500 रुपए प्रति वर्ष, 1001 से ऊपर वाले प्रतिष्ठान के लिए 2500 रुपए प्रति वर्ष के लिए निर्धारित है। उन्होंने बताया कि ट्रेड़ लाईसेंस अधिकतम दस वर्षों के लिए बनाया जा सकता है। उन्होंने होल्डिंग टैक्स में विशेष छूट का लाभ उठाने की अपील भी की है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि पाकुड़ क्षेत्र अंतर्गत सभी सम्मानित व्यापारियों एवं जनता से आग्रह है कि शिविर में अपना-अपना लाइसेंस बनवा ले एवं होल्डिंग टैक्स में विशेष छूट का लाभ उठाकर होल्डिंग टैक्स भी जमा करें। शिविर में ट्रेंड फॉर्म की सुविधा उपलब्ध होगी। आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जरुरी बताया। होल्डिंग टैक्स रिसीव, रेंट एग्रीमेंट, इलेक्ट्रिक बिल की भी बात कही है। नवीकरण के लिए पुराने लाइसेंस की छाया प्रति लाने को कहा है।