समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। मुफस्सिल पुलिस ने मंगलवार को तीन अलग-अलग मामलों के वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने वारंटी को जरूरी प्रक्रियाओं को पूरी करने के पश्चात मंडल कारा भेज दिया। जिन वारंटी को जेल भेजा गया, उनमें नवादा गांव के फारुख शेख, कुलापहाड़ी गांव के आजफरुल शेख एवं किस्मत कदमसार गांव के गौरांग प्रमाणिक शामिल हैं। थाना प्रभारी से मिली जानकारी के मुताबिक नवादा के फारुख शेख प्रधान न्यायाधीश फैमिली कोर्ट के न्यायालय के ओएम वाद संख्या 134/2018 का वारंटी था। वहीं कुलापहाड़ी गांव के अजफारूल शेख प्रधान न्यायाधीश फैमिली कोर्ट के न्यायालय के ओएम वाद संख्या 48/2022 का वारंटी था। किस्मत कदमसार गांव के गौरांग प्रमाणिक अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम के न्यायालय के ईएसी वाद संख्या 120/2021 का वारंटी था। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।