हिरणपुर । हिरणपुर बाजार में वन-बंधुओं द्वारा संचालित एकल अभियान के तहत शिक्षिकाओं द्वारा हिरणपुर बाजार का भ्रमण किया गया।
एकल विद्यालय के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में अति पिछड़े बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से हिरणपुर भ्रमण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसके द्वारा क्षितिज बच्चों को आगे की शिक्षा देने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य नारे भी लगाए जा रहे थे।
कार्यक्रम में ग्राम स्वराज योजना प्रमुख हराधन भंडारी, अध्यक्ष अशोक भगत, आनंद भंडारी, संघ प्रमुख लखी हांसदा के अलावे एककल विद्यालय के सभी शिक्षिकाएं शामिल थी। कार्यक्रम के राजेंद्र साहा की आवास से चलकर हिरणपुर बाजार का भ्रमण किया।