लिट्टीपाड़ा। प्रखंड के फूलपहाड़ी पंचायत अंतर्गत पातड़ापाड़ा मुस्लिम टोला में 15 वें वित्त आयोग से बना रहे पीसीसी निर्माण में बिचौलिया द्वारा घोर अनियमिता बरती जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार मुस्लिम टोला में एक पीसीसी सड़क की जरूरत थी। उसी को देखते हुए 15 वें वित्त आयोग से पीसीसी निर्माण कार्य चल रही है। कार्य काफी अनियमता के साथ किया जा रहा है। गोल बोल्डर का प्रयोग किया गया है, सीमेंट की मात्रा काफी कम दी गई है। वहीं मसाला में डस्ट का प्रयोग किया गया है। साथ ही योजना स्थल पर सुचना पट भी नहीं लगाया गया। बिना सुचना पट के ही कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि यह सड़क काफी अनियमितता के साथ बनाया जा रहा है। सड़क में डस्ट का प्रयोग किया जा रहा है। गोल बोल्डर सहित कम सीमेंट ढलाई में दी जा रही है। ढलाई भी पाच इंच के जगह कहीं दो कहीं तीन इंच है। यह सड़क कुछ दिनों में ही फटने लगेगी और खराब हो जाएगी। आगे हम लोग को कीचड़ में ही चलना पड़ेगा। बिचौलिया अपने मनमानी और अपनी दबंगी दिखाकर पीसीसी निर्माण कार्य को कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि इस तरह के कार्य में प्रशासन की भी मिली भगत होती है।
क्या कहते हैं प्रखंड विकास पदाधिकारी
प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमान मरांडी ने बताया कि इस संबंध में जानकारी नहीं थी। कल जांच किया जाएगा। जांचोपरांत कार्रवाई किया जाएगा।