समाचर चक्र संवाददाता
साहेबगंज । मारवाड़ी समाज के शीतला अष्टमी पर रेलवे माल गोदाम के समीप बड़ी शीतला मंदिर और महाजन पट्टी गुड बाजार के समीप मां शीतला मंदिर में मारवाड़ी समुदाय की महिलाओं द्वारा शीतला अष्टमी के अवसर पर उपवास कर दोनों शीतला मंदिर में पूजा अर्चना की गई वैशाख मास में मारवाड़ी समुदाय के लोग शीतला अष्टमी का व्रत रखते हैं और इसमें माता रानी को ठंडा भोजन ठंडा पकवान चढ़ाया जाता है।
जो पकवान रात में बना कर सुबह मां शीतला रानी को भोग लगाकर वही भोजन किया जाता है। महिलायों ने बताया शीतलाष्टमी वैशाख मास में किया जाता है।
अनीता वर्मा शिवांगी वर्मा सारिका सुरेखा रानू वर्मा नेहा वर्मा निक्कू खुडानिया अंजू तमाकू वाला ऐसे कई महिलाओं ने दो जगह का शीतला स्थान में पूजा कर अपने व्रत को पूर्ण किया।