हिरणपुर । थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की को शादी के नियत से को भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर नाबालिग लकड़ी के पिता ने हिरणपुर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है।
पीड़ित पिता के द्वारा दिए गए आवेदन में कहा है कि बीते 10 मार्च को मेरी पुत्री घर से विद्यालय जाने की बात कहकर गई थी। लेकिन वो वापस नहीं लौटी। वो अपने साथ घर में रखे जेवर समेत लगभग 70 हजार रुपए नगद लेकर चली गई है। पीड़ित पिता ने उसी गांव के निवासी के आरोपी युवक पर लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया।
वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी युवक को रविवार को जेल भेज दिया। वहीं नाबालिग लड़की को सीडब्लूसी को सौंप दिया गया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।