राकेश रमन सरकार
साहेबगंज । राज्य सरकार के नियोजन नीति के विरोध में शनिवार को साहिबगंज में आदिवासी कल्याण छात्रावास के सैकड़ों छात्र सड़क पर उतर कर घंटों प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्र लाठी डंडा सहित पारंपरिक शस्त्र के साथ सड़कों पर उतरे थे। इसका नेतृत्व छात्र नायक मनोहर टुडू ने किया।
बताया कि सरकार की 60-40 नियोजन नीति को निरस्त करने की मांग को लेकर सरकार के विरुद्ध संथाल परगना के सभी जिलों में बंद का आवाह्न किया गया था। इसी के तहत साहिबगंज में शनिवार को छात्रावास के सैकड़ों छात्रों सहित युवाओं ने बंद के समर्थन में सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। छात्रों ने मुख्य रुप से खतियान आधारित स्थानीय और नियोजन नीति लागू करने, 60-40 नियोजन नीति को निरस्त करने, तृतीय और चतुर्थ वर्गीय नौकरी में 90% झारखंड वासियों के लिए पद सुरक्षित करने, जेएसएससी और जेपीएससी परीक्षा में स्थानीय भाषा विषय को अनिवार्य करने, उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट देने तथा पास कट ऑफ मार्क अनारक्षित के लिए 40 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति एवं महिला के लिए 32%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग अनुसूची 1 के लिए 34%, पिछड़ा वर्ग अनुसूचित दो के लिए 36.5%, आदिम जनजाति के लिए 30% और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 40% रहने देने की मांग कर रहे थे।
बताया कि सरकार 60-40 की नियोजन नीति लेकर आई है। जिसमें स्थानीय युवाओं का 100 में मात्र 60 पद पर कब्जा होगा। छात्रों ने राज्य में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए स्थानीय युवाओं के लिए 90 प्रतिशत वाली नियोजन नीति लागू करने की मांग की। वहीं प्रदर्शनकारी छात्रों ने सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। सुबह करीब 7:30 बजे से छात्र सड़क पर उतरकर टमटम स्टैंड से लेकर ग्रीन होटल मोड से स्टेशन मुख्य मार्ग होते हुए चौक बाजार एलसी रोड की दुकानों को बंद कराते हुए मुख्य मार्ग को कुछ देर के लिए जाम कर दिया। हालांकि बाद में पुलिस प्रशासन ने चैती दुर्गा पूजा को लेकर स्थापित किए गए प्रतिमा के विसर्जन को लेकर छात्रों को समझा-बुझाकर सड़क से जाम हटाया।
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तैनाती पुलिस
छात्रों द्वारा बंद के आवाहन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारी व भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किए गए थे। जिसमें नगर थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार, जिरवावाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश , अनुमंडल पदाधिकारी राहुल जी आनंद जी, एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद दुबे ,इंस्पेक्टर शशि भूषण चौधरी सभी मोर्चा संभाले हुए थे।
झारखंड मजदूर संघ (प्रजातांत्रिक) का मिला समर्थन
नियोजन नीति के विरुद्ध सरकार के विरुद्ध बंद के समर्थन में झारखंड मजदूर संघ (प्रजातांत्रिक) के कई सदस्य प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ सड़क पर उतरे थे। जिसमें संघ के केंद्रीय महामंत्री राजकुमार यादव जिला उपाध्यक्ष मैरिलेना सोरेन कार्यकारी सदस्य संतोष कुमार यादव रणधीर प्रसाद चौरसिया शकल मुर्मू सहित अन्य मौजूद थे।
ये भी थे मौजूद
नोहर टूडू, मर्लिया सोरेन, मंजरीला सोरेन, सुनील सोरेन, अमन बेसरा, दिलीप कुमार दास, यशवंत हादसा, मोहन हेंब्रम, अजय टुडू, रंजन कुमार, मेरी बास्की, शर्मिला बेसरा, विकास मुर्मू व अन्य सैकड़ों छात्र उपस्थित थे।