समाचार चक्र संवाददाता
साहेबगंज -भारतीय जनता पार्टी देश में राजतंत्र लाना चाहती है,लेकिन देश की जनता भाजपा के मनसूबे को नाकाम कर देगी उपरोक्त बातें झारखण्ड के प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने पत्रकारों से कहीं.
रविवार को कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा की जनता के बीच यह मैसेज पहुँचाने का काम किया है की लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व चुनाव के समय भी प्रमुख विपक्षी पार्टी का अकाउंट फ्रिज करके लोकतंत्र से विपक्ष को खत्म करने का काम करना चाह रही है. प्रमुख विपक्षी पार्टी को वित्तीय तौर पर पूरी तरह से पंगु बनाना चाहती है ऐसा करके विपक्ष कोई भी काम नहीं कर पायेगा.कभी किसी के ऊपर पैसा नहीं खर्च कर सकेगा.अपने कैंडिडेट को पैसा नहीं दे सकेगा तो फिर चुनाव किस बात का,जबकि चुनावी घोषणा हो चुकी है पिछले एक महीने से कांग्रेस पार्टी का बैंक अकाउंट में पड़े हुए 285 करोड़ का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं.वहीं इलेक्ट्रॉल बॉन्ड के जरिये 2018 और 2024 के बीच, भाजपा को चुनावी बांड में कुल 16518 करोड़ में से 8252 करोड़ मिले है. कांग्रेस पार्टी को केवल 1950 करोड़ मिले और इसे भी फ्रीज कर दिया गया है.जबकि भाजपा अपनी लूट को खर्च करने के लिए स्वतंत्र है. उन्होंने कहा की कई पार्टियों को चुनावी बांड के माध्यम से धन प्राप्त हुआ है. क्यूंकि सभी दान दाताओं ने गुमनाम रूप से देना पसन्द किया. हालांकि केवल भाजपा सरकार चल रही है जिसके कारण उसका ईडी, सीबीआई,आयकर जैसी एजेंसियों पर नियंत्रण है. इसलिए भाजपा ही बड़े पैमाने पर कंपनियों को मजबूर और ब्लैकमेल कर रही है।उन्होंने कहा भाजपा का फंडा है चंदा दो धंधा लो, कुछ मामले में तो कंपनी ने दान दिया और फिर ठेके प्राप्त किया. जबकि अन्य मामले में उन्हें ठेके मिले और फिर दान के रूप में रिश्वत दी गई. 37 व्यापारिक समूहों ने चुनावी बांड दान दिए जिसके बाद उन्होंने 4 लाख करोड रुपए की 243 परोयोजनाएँ सौपी गई.4000 करोड़ का चंदा पैदा हुआ और 4 करोड़ का धंधा. प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने जनता से इसका फैसला चुनाव में करने को कहा और कहा कि यह आपकी भी लड़ाई है यह लोकतंत्र की लड़ाई।यह कहां की डेमोक्रेसी है, यह कहां का लोकतंत्र रह गया है. इसलिए हम आपसे कहना चाहते हैं कि केवल हमलोग तो अपनी लड़ाई लड़ेंगे लेकिन आप लोग भी लड़ाई में शामिल होंगे और मीडिया भी लड़ाई में आगे आएं,देश की जनता को बचाने के हम और आप मिलकर लड़ाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे.अगर हमें समर्थन नहीं करेंगे तो लोकतंत्र जिंदा नहीं रहेगा और ना आप रहेंगे ना हम रहेंगे.मौके पर जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान, प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू,मीडिया प्रभारी नाबीद अंजुम,दिलदार आलम,नेहाल अख्तर मौजूद थे.