हिरणपुर। बीते शनिवार देर रात थाना अंतर्गत बिंदाडीह गांव में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की हुई मौत मामले को लेकर थाना में मामला दर्ज की गई है। घटना को लेकर मृतक दिबु सोरेन के पत्नी बिंदाडीह निवासी आरसूला मुर्मू ने थाना कांड संख्या 03/24 में मामला दर्ज कराई है।
दर्ज मामले में उल्लेख किया है कि हाइवा संख्या डब्लूबी 65 ई 2205 शहरग्राम की ओर से पत्थर लोड कर अनियंत्रित गति से जा रहा था।इसी दौरान चालक की लापरवाही के कारण मुख्य सड़क पर खड़े पति दिबु सोरेन एवं गांव के ही रामेश्वर मरांडी को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। उधर, पुलिस घटना को लेकर हर बिंदुओं पर जांच कर रही है।