Homeपाकुड़कामयाबी: अंतराज्यीय बाईक गिरोह का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड सुरज सहित चार गिरफ्तार
Maqsood Alam
(News Head)

कामयाबी: अंतराज्यीय बाईक गिरोह का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड सुरज सहित चार गिरफ्तार

बंगाल पुलिस भी पहुंची पाकुड़, तह तक पहुंचने का चल रहा प्रयास

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़। नगर थाना की पुलिस ने एक अंतराज्यीय बाईक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। शहर के किताझोर में किराए पर रहने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड सुरज कुमार सहित गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी के दो बाईक को भी बरामद किया है। वहीं तीन अन्य युवकों को भी हिरासत में लिया गया है। इन तीनों से पूछताछ में रेकेट के बारे खास जानकारी मिलने की खबर है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक तीनों को बंगाल पुलिस बाईक रिकवरी के लिए साथ ले गई है। नगर थाना प्रभारी अजय आर्यन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सीमा से सटे बंगाल के धुलियान से कुछ अपराधी बाईक चोरी कर पाकुड़ के हिरणपुर के डांगापाड़ा में खपाने की फिराक में है। इसी सूचना पर गश्ती टीम को बाईक चेकिंग में लगाया गया। इसी दौरान दो संदिग्ध बाईक लेकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा करते हुए दोनों को पकड़ लिया। दोनों से पूछताछ में बाईक चोरी गिरोह में शामिल होने की बात सामने आई। इसके बाद दोनों के निशानदेही पर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान चोरी के दो बाईक जब्त किए गए। अजय आर्यन ने कहा कि चारों नगर थाना क्षेत्र के ही हैं। इनमें सुरज कुमार के अलावा किताझोर का रहने वाला हमीद शेख, कोयला मोड़ का कुलदीप साहा तथा कोलाजोड़ा का रमजान शेख शामिल है। इन चारों में से दो-तीन का आपराधिक इतिहास रहा है। इसका डिटेल्स भी खंगाला जा रहा है। थाना प्रभारी अजय आर्यन ने बताया कि बाईक चोर गिरोह का मास्टरमाइंड सुरज कुमार है।

झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल से सीधा कनेक्शन

अंतराज्यीय बाईक चोर गिरोह का झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल से सीधा कनेक्शन रहा है। यह गिरोह बंगाल से बाइक चोरी कर झारखंड के पाकुड़ और दूसरे जिलों में खपाने का काम करता है। झारखंड से बाइक चोरी कर बंगाल में खपाया जाता है। पाकुड़ और सीमा से सटा धुलियान मुर्शिदाबाद का इलाका गिरोह के टारगेट में रहा है। पाकुड़ से बाईक चोरी कर धुलियान में खपाना और धुलियान मुर्शिदाबाद इलाकों से बाईक चोरी कर पाकुड़ में खपाना इस गिरोह का सेफ जोन माना जाता है। बिहार के भागलपुर तक गिरोह के तार जुड़े होने की बात कही जा रही है।

बंगाल पुलिस भी कर रही काम

अंतराज्यीय बाईक चोर गिरोह के तह तक जाने के लिए बंगाल पुलिस भी काम कर रही है। नगर थाना पुलिस के द्वारा गिरोह के पर्दाफाश की खबर पर बंगाल पुलिस भी पाकुड़ पहुंची थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक नगर थाना की पुलिस के द्वारा हिरासत में लिए गए तीन युवकों को बंगाल पुलिस साथ लेकर गई है। बंगाल पुलिस तीनों युवकों के माध्यम से गिरोह के कारनामों से पर्दा हटाने की कोशिश में जुटी है।

गिरोह में शामिल कई और अपराधियों की तलाश में पुलिस

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अंतराज्यीय बाईक चोर गिरोह में और भी दर्जनों लोग शामिल हैं। जिनकी तलाशी चल रही है। पुलिस दो दिनों से गिरोह में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शहर के अलावा हिरणपुर के डांगापाड़ा में भी गिरोह में शामिल बाईक चोरों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। इसके अलावा पड़ोसी जिला साहिबगंज के तीन पहाड़ एवं कई अन्य जगहों पर भी छापेमारी की गई है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी जल्द गिरफ्तार कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments