समाचर चक्र संवाददाता
मंडरो । मिर्जाचौकी शाहाबाद स्तिथ आर. डी. पब्लिक स्कूल शाहाबाद के छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में 400 से अधिक अंक प्राप्त कर आर. डी. पब्लिक स्कूल को गौरवान्वित किया।
वही आर. डी. पब्लिक स्कूल के प्राचार्य चंद्रशेखर ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष 400 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों की संख्या सबसे अधिक रही जिसमे वैष्णवी कुमारी 438, सत्यम कुमार 437, शिवम् 430, आशीष कुमार 429, अकांक्षा कुमारी 420, वर्षा कुमारी 416, नीरज कुमार 401, अमृता कुमारी 359, किसलय यादव 352, पल्लवी कुमारी 330, गुलशन कुमार 310, हिमांशु कुमार 306, शिवम रजक 304 और रिशा कुमारी ने 300, अंक प्राप्त किया।
आर. डी. परिवार इन सभी बच्चों के मंगल भविष्य की कामना करती है।
वही आर. डी. पब्लिक स्कूल के व्यवस्थापक अनदीप कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।