Homeपाकुड़अवैध लॉटरी बरामद मामले की गहनता से हो रही जांच, जी-तोड़ पैरवी...

अवैध लॉटरी बरामद मामले की गहनता से हो रही जांच, जी-तोड़ पैरवी की चर्चाएं भी तेज

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़। अवैध लॉटरी बरामद मामले में जिन सात लोगों का नाम सामने आया है, पुलिस उसकी गहनता से जांच कर रही है। अगर जांच में मामला सही पाया गया तो सातों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। एसडीपीओ डीएन आजाद ने कहा कि अवैध लॉटरी बरामद मामले की जांच चल रही है। गिरफ्तार सोनू कुमार स्वर्णकार ने हिरणपुर के जिन सात लोगों का नाम लिया है, उसका सत्यापन किया जा रहा है। अगर मामला सही पाया गया तो निश्चित रूप से कार्रवाई होगी। एसडीपीओ डीएन आजाद ने कहा कि किसी भी सूरत में गैरकानूनी धंधों को पनपने नहीं दिया जाएगा। अवैध लॉटरी के धंधे और धंधेबाजों पर कार्रवाई होगी। इसमें जो भी लोग जुड़े होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। अवैध या गैरकानूनी धंधों को रोकना पुलिस की प्राथमिकता है। एसडीपीओ डीएन आजाद ने कहा कि हिरणपुर के चौड़ा मोड़ चेकपोस्ट में कार से लॉटरी बरामद मामले की गहराई से जांच कराई जा रही है। उल्लेखनीय है कि 14 अप्रैल को चौड़ा मोड़ चेकपोस्ट पर कार से 17 लाख अनुमानित मूल्य के अवैध लॉटरी बरामद हुआ था। पुलिस गुप्त सूचना पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान अल्टो कार को रोककर तलाशी ली गई। कार से भारी मात्रा में अवैध लॉटरी बरामद किया गया। इसी दौरान कार चालक हिरणपुर सुंदरपुर गांव निवासी सोनू कुमार स्वर्णकार को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं गिरफ्तार सोनू ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि साहिबगंज जिले के गुमानी के सौरभ कुमार नामक व्यक्ति ने अवैध लॉटरी हिरणपुर पहुंचाने के लिए दिया था। लॉटरी हिरणपुर तोड़ाई के रहने वाले देवा मंडल, श्यामल मंडल, बिट्टू भगत, आकू शेख, मनोज लू, महादेव रक्षित एवं विपिन कुमार को पहुंचाने के लिए कहा गया था। इस मामले में एक तरफ जहां पुलिस जांच कर रही है, वहीं दूसरी ओर एफआईआर में नाम आने के बाद पैरवी की चर्चाएं भी तेज हो गई है। सूत्रों की मानें तो एफआईआर से नाम हटाने की जी-तोड़ पैरवी चल रही है।

Meet Our Team

मकसूद आलम

एडिटर इन चीफ

गुंजन साहा

डेस्क हेड & एडमिन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments